दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान मायावती ने किया है, वह दलित के घर भोजन भी नहीं करती- कठेरिया

  • 6 years ago
SC ST ayog chairman ramashankar katheria attacks on BSP superemo mayawati

कानपुर। SC/ST आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का कहना है कि किसी निर्दोष व्यक्ति को सजा ना मिले यह जिम्मेदारी पुलिस की है। राम शंकर कठेरिया ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उनको मुख्यमंत्री बनाया पर उन्होंने दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है। मायावती ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का ही उद्धार किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया अगर मायावती किसी दलित के घर भोजन कर ले तो हम राजनीति छोड़ देंगे।

Recommended