3 इडियट्स के हीरो ने कहा बहुतों का करियर बर्बाद कर सकते हैं मीटू के आरोप

  • 6 years ago
sharman joshi says on metoo movement in varanasi

वाराणसी। तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद बॉलीवुड में कई सारे ऐसे मामले सामने आए। 3 इडियट्स सहित दर्जनों फिल्में कर चुके अभिनेता शरमन जोशी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस आए शरमन ने कहा कि ये अच्छा है कि मीटू के मामले सामने आए हैं, लेकिन ये मामले किसी का करियर खराब कर सकते हैं। जरुरत है कि इन मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। मालूम हो कि नाना पाटेकर के बाद साजिश खान, अन्नू मलिक जैसे कई नाम मीटू के दायरे में आए थे।

Recommended