अब बिजली का बिल जमा करने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी-लंबी लाइने

  • 6 years ago
Agra now people can pay their electricity bills through mobile apps

आगरा। आगरा में अब हर महीने बिजली का बिल जमा करने से लोगों को राहत मिलने वाली है। आने वाले समय मे आप मोबाइल और टीवी की तरह बिजली का भी रिचार्ज करवा सकेंगे। टोरेंट पावर ने अब प्रीपेड बिल की स्कीम शुरू कर दी है।

ताजनगरी में अब बिजली प्रीपेड होने जा रही है। यहां बिजली व्यवस्था सम्भालने वाली टोरेंट पावर लिमिटेड ने नए प्रीपेड मीटर लगाने की स्कीम शुरू कर दी है। यहां अब लोग अपने घरों में प्रीपेड मीटर लगवा सकते हैं। टोरेंट पावर के पीआरओ भूपेंद्र ने बताया कि अब जनता को मीटर लगवाने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नही है। ईजी-पे के तहत अब बिल ऑनलाइन, एनईएफटी, पेटीएम और अन्य ऐप के जरिये भरा जा सकता है और इस प्रीपेड मीटर में जो भी चाहे वो रिचार्ज कर बिजली इस्तेमाल कर सकता है।