राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही के मामले में एसएसपी का बयान- नहीं हुई कोई चूक

  • 6 years ago
jabalpur SSP statement on no mistake in security of Rahul Gandhi

जलबपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड-शो के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के मामले में एसएसपी का बयान आया है। जबलपुर एसएसपी की मानें तो रोड-शो के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई। वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष को एक नोटिस जारी किया गया है।

सिंह ने कहा, ''राहुल के रथ से 15 फुट दूरी पर वह (कौडी लाल) आरती कर रहा थे। वहां भीड़ बढ़ने पर उन्होंने आरती स्टैण्ड को ऊपर कर लिया, जिससे आरती की लौ गुब्बारे के संपर्क में आई, जिससे तेज आवाज के साथ गुब्बरों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि गुब्बारों में हीलियम भरी है तो निश्चित तौर पर आग लगेगी। उन्होंने कहा कि चूक तब होती है जब कोई आसामाजिक तत्व एसपीजी एवं हमारे लेयर में घुस आते। वह तो हमारे लेयर के बाहर 15 फुट की दूरी में घटना हो रही है जिसमें कोई भी आदमी घायल तक नहीं हुआ।