हिन्दुस्तान पूर्वोदय 2018: नवजात की जिंदगी बचाने वाली मनिता को मिलेगा सम्मान

  • 6 years ago
जन्म के बाद नवजात को मृत समझ घर वाले दफनाने जा रहे थे। सहिया मनिता देवी ने अपनी सूझ बूझ से बच्चे को जीवनदान दिया। मनिता तब सुर्खियों में आईं, जब उनके इस कार्य के लिए 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की।
https://www.livehindustan.com/events/purvodaya/story-hindustan-poorvodaya-2018-monita-to-be-honoured-2208691.html

Recommended