Rajnath Singh के Surgical Strike वाले बयान पर BSF DG ने लगाई मुहर । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Union Home Minister Rajnath Singh said during a program that despite the surgical strike done two years ago, Pakistan has not been able to handle its activities and we are giving it a fair answer. In the same order, BSF's outgoing Director General KK Sharma said, "We have taken adequate action on the LoC to take revenge for our troops."

#SurgicalStrike #RajnathSingh #BSFDG

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि दो साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है और हम उसे सही ढंग में जवाब दे रहे हैं. इसी क्रम में बीएसएफ के निवर्तमान महानिदेशक के के शर्मा ने बताया, 'अपने सैनिक का बदला लेने के लिए हमने नियंत्रण रेखा पर पर्याप्त कार्रवाई की है.

Recommended