India Vs Pakistan Asia Cup 2018: MS Dhoni catches Shoaib Malik, doesn't Appeal|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Always Do Appeal, this is the first rule of a Wicket-keeper. But, this time MS Dhoni didn't against Shoaib Malik who was demolishing Indian Bowling Attack. It was 43.3 overs and Bumrah delivered on a Leg stump. Malik tried to flick it but touched the edge of bat and Dhoni took it easily.#Asiacup2018, #INDvsPAK, #MSDhoni

हमने एमएस धोनी को अक्सर कैच लेने के बाद अपील करते देखे हैं. आमतौर पर दुनिया का हर विकेटकीपर ये काम करता है. ताकि अंपायर आउट दे दें. लेकिन, आज भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में ऐसा बिलकुल भी देखने को नहीं मिला. धोनी ने शोएब मलिक का कैच लेने के बाद अपील ही नहीं की. जबकि वह साफ़ तौर पर आउट थे. मैच के 43वें ओवर की चौथी गेंद जसप्रीत बुमराह ने एक लेग स्टंप पर फेंका. ये गेंद अच्छी नहीं थी. लेग की तरफ बाहर जाती हुई गेंद थी. लेकिन, शानदार फॉर्म में चल रहे मलिक ने इस बाहर जाती हुई गेंद के साथ छेड़खानी की. जिसका खामियाजा उन्हें विकेट के रूप में भुगतना पड़ा.

Recommended