Rahul Gandhi ने Rafale Deal पर PM Modi से मांगी सफाई, कहा Hollande ने कहा PM को चोर |वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Rahul Gandhi says Ex-French President called our PM thief, Modi should clarify. After former French President Francois Hollande’s explosive interview with a French media regarding Rafale Deal, Congress president Rahul Gandhi said that Prime Minister Narendra Modi should clarify that what he said was true or false.

#RahulGandhi #PMModi #RafaleDeal

राफेल सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर मोदी सरकार और रिलायंस कंपनी के मालिक अनिल अंबानी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन्होंने भारतीय शहीदों का अपमान किया है. राहुल ने कहा, 'मुझको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री राफेल डील पर एक भी शब्द क्यों नहीं बोल रहे हैं?

Recommended