Asia Cup 2018: Rohit Sharma's Record as India captain are mind-blowing|वनइंडिया हिदी

  • 6 years ago
The Fourteenth Editions of Asia Cup is going to live from Today. The chances and Expectation from Indian team are much high as Rohit Sharma is leading from the Front. Rohit Sharma has done captaincy in three ODI and won two of them. Also, He captained India in 9 T20 Matches and Won eight of them.

#Asiacup2018, #Rohitsharma, #Teamindia

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार एशिया कप का खिताब डिफेंड करने उतर रही है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान है. लिहाजा, रोहित शर्मा पर एशिया कप चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है. आपको बता दें, भारत ने पिछली बार बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता था. खैर, भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हांगकांग के खिलाफ 18 सितंबर को जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर को खेलेगा. वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी की है. इससे पहले रोहित 2017 में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ उसी की धरती पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था. तब भारत ने रोहित की कप्तानी में दोनों सीरीज जीता था.