यूपी: नकली एसटीएफ अधिकारी बन करते थे अपहरण काम, पैसे ना मिलने पर जेल भेजने की भी देते थे धमकी
  • 6 years ago
fake stf officers did kidnapping in up pratapgarh for money

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ का मामला सामने आया है। शातिर बदमाश यहा एसटीएफ विभाग के अधिकारी बन कर अपहरण का काम कर रहे थे। ताजा मामला नगर कोतवाली के गोड़े गांव का है। जहां युवक का अपहरण कर भाग रहे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।

फायरिंग के बाद पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया और साथ में अपहरण किए गए छात्र जमील को भी पुलिस ने कार से बरामद कर लिया। जबकि तीन और बदमाश फरार होने में सफल रहे। वहीं फायरिंग के दौरान बदमाशों के कार का शीशा भी छतिग्रस्त हुआ है। छात्र का अपहरण फूलपुर के पास से किया गया। जबकि छात्र इलाहाबाद के मऊआइमा इलाके का रहने वाला है। छात्र का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था।
Recommended