India Vs England 5th Test: KL Rahul's Shoes Flies on the Pitch | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Sometimes, Unsual things we gotta see during cricket match. As, KL Rahul's Shoes Flied on the Pitch. It was a length Delivery, Rahul went for a flick shot and he wanted to take single. So, He run. But, Rahul's shoelaces come off with his boot popping out as he tries sneaking the quick single. #INDvsENG5thtest, #KLrahul, #benstokes

क्रिकेट के मैदान में कभी-कभी ऐसी घटना घट जाती है. जिसे देख लोगों की हंसी छूट जाती है. आज ओवल के मैदान में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जब बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल का जूता उनके पैर से निकल गया. दरअसल हुआ ये कि पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने स्टोक्स की एक गेंद को फ्लिक किया. गेंद मिडविकेट की तरफ गयी और राहुल रन लेने के लिए दौड़ पड़े. शायद, केएल राहुल ने अपने जूते का फीता ढीले से बांधे होंगे. इसलिए, उनके एक पैर से शूज निकल गया. इसके बाद भी राहुल पूरा करने के लिए दौड़ते रहे.

Recommended