मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत से भरे ट्रैक्टर के कुचलने से डिप्टी रेंजर की मौत

  • 6 years ago
मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान करने वाला मामले सामने आया है. रेत से भरे ट्रैक्टर से कुचलने से डिप्टी रेंजर की मौत हो गई...आरोप है कि रेत माफिया पर कार्रवाई किए जाने के दौरान जानबूझकर उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया....घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया....पुलिस के मुताबिक, नेशनल हाइवे-3 पर बनी चेक पोस्ट पर सूबेदार सिंह ड्यूटी पर तैनात थे...वो पुलिसकर्मियों के साथ अवैध खनन कर रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे...उन्होंने एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया.