यूपी: दस्त से बच्चों की ना हो मौत इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की यह कवायद

  • 6 years ago
health department uttar start his new plan for child in kanpur

कानपुर। भारत के सरकारी अस्पतालों में प्रतिवर्ष दस्त के प्रभाव से ग्रसित होने के चलते आने वाले करीब 32 लाख बच्चों में से 78 हजार बच्चों की मौत हो रही हैं। जिसमें रोटा वायरस के चलते दस्त रोग से ग्रसित होने और उसके चलते मौत की आगोस में सो जाने की संख्या अधिक होती हैं। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को रोटा वायरस से बचाने का प्रयास शुरू कर दिया हैं। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के माध्यम से 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों को रोटा वायरस वैक्सीन की 5-5 बूंदे पिलाने की कवायद शुरू कर दी हैं। इसी के चलते यूपी के जनपद कानपुर देहात के सभी सरकारी अस्पतालों में 0 से 1 वर्ष के बच्चो को रोटा वायरस वैक्सीन पिलाई जाएगी। जिसकी तैयारियां कानपुर देहात के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली हैं।