India Vs England 5th Test: 5 Records that can be broken in Oval Test | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Kohli and company lost their fourth test match by 60 runs. Now, Team India is Going to play their last match against England at Oval. This is the last match and is very crucial for both the teams. As Alastair cook will step up into the ground for the last time. Also, Kohli and company will play for their pride. However, Oval test can witness some of the historical moments. Here is the five big records which can be broken in Fifth Test.

#INDvsENG5thTest, #TeamIndia, #ViratKohli

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. साउथहैम्पटन में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में भारत को 60 रनों की शमर्नाक हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही कोहली एंड कंपनी वनडे के बाद टेस्ट सीरीज भी हार गयी. ओवल में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम को अपनी लाज बचाने का मौका है. वहीं, इंग्लैंड की टीम के लिए भी ये मैच काफी अहम है. चूंकि, स्टार खिलाड़ी एलेस्टेयर कुक का ये आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. ऐसे में जो रूट जीत के साथ अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को विदा करना चाहेंगे. इसके अलावा केनिंगटन ओवल के इस मैदान में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बन और टूट सकते हैं. आइये आपको बताते हैं वो पांच बड़े रिकॉर्ड्स जो पांचवें टेस्ट में टूटेंगे.

Recommended