• 6 years ago
In the Cabinet Of Shivraj Singh Animal Husbandry,Jail Minister Shri Antar Singh Arya was born on March 5, 1959 at village Kolki in Sendhwa tahsil of Barwani district. Shri Arya is educated upto M. Com previous.Agriculture is the main occupation of Shri Arya’s family. Shri Arya became MLA for the first time in 1990.Arya was elected to 14th Vidhan Sabha from Sendhwa constituency in year 2013. He took oath as Cabinet Minister on December 21, 2013.

#AntarsinghArya #MadhyaPradeshElection #ShivrajSingh

सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट में पशुपालन पालन, जेल, पर्यावरण मंत्री अंतरसिंह आर्य का जन्म 5 मार्च 1959 को जिला बड़वानी के ग्राम कोलकी में हुआ. उनके परिवार में पत्नी श्रीमती ललिता आर्य, तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं. अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्य ने एम.कॉम. की शिक्षा प्राप्त की..आर्य के परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है। अंतरसिंह आर्य 1990 में पहली बार विधायक बने.आर्य को 27 अगस्त 2004 को मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. आर्य को 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के में रूप में शामिल किया गया. आर्य 14वीं विधानसभा के लिये सेंधवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए. आर्य ने 21 दिसम्बर, 2013 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Category

🗞
News

Recommended