India Vs England 4th Test: Sam Curran slams 2nd FIFTY against India,Frustrates Kohli |वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Sam Curran again shines with the bat. Curran scored his second Fifty against India. Also, this is his second test fifty of His test career. Sam Curran smashed a six of ashwin's ball to complete his Fifty. Amazing, Brilliant innings from the Young men.
#IndiaVsEnglandtest, #Samcurran50

इंग्लैंड को सैम कर्रन के रूप में एक जड़ी बूटी मिली है. जो कभी भी इंग्लिश टीम को जिंदा कर सकती है. जी हाँ, 20 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से एक बार फिर सबका दिल जीता है. साउथहैम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में सैम कर्रन ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया. साथ ही ये इस टेस्ट सीरीज में भी उनका दूसरा अर्धशतक था. आपको बता दें, सैम कर्रन ने अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया. इस जाबांज पारी के लिए उन्होंने 109 गेंदों का सामना किया. इस दौरान युवा ऑलराउंडर ने पांच चौके और एक छक्के भी लगाए.

Recommended