• 6 years ago
car went up to the railway platform in Gwalior to receive union minister

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री को रिसीव करने पहुंची एक कार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ड्राइवर गाड़ी को सीधे प्लेटफॉर्म के अंदर ले गया। उस समय प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ थी। प्लेटफॉर्म में लगे सीसीटीवी कैमरों में कार का वीडियो कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा था। अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने सफाई दी है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को रिसीव करने के लिए लोगों को चीरती हुई कार प्लेटफार्म के अंदर घुस आई थी। जिसके बाद मामले को बढ़ता हुआ देखकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पूरे मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा गलत आरोप लगाए हैं। मुझे नहीं मालूम है कि यह किसकी कार थी, मुझे इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं पता है।

Category

🗞
News

Recommended