• 7 years ago
Plant Direction in House: Vastu Tips | Never keeps your plants in this direction of your house. Vastu Vidya isn’t limited to physical changes in the structure; in fact there are several other corrective measures that could help in removing architectural hitches that might be adding to all the woes. Watch this video to find out the correct position to keep your plants inside your house.
#PlantDirection #VastuTips

गमले आकार में बहुत बड़े भी होते हैं और छोटे भी होते हैं। आइये जानें दोनों आकार के गमले को रखने की सही दिशा। अधिकतर घरों में लोग छोटे आकार के मिट्टी के गमले लगाते हैं, क्योंकि वो वजन में हल्के होते हैं और उनके आस-पास साफ-सफाई करने में ज्यादा परेशानी नहीं आती। वास्तु शास्त्र के अनुसार छोटे आकार के मिट्टी के गमलों को लगाने के लिये घर के ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करना एक बेहतर ऑप्शन है।

Recommended