बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंची डीएम, नाव के ऊपर बना डाला पिकनिक स्पॉट

  • 6 years ago
DM reach for inspection of flood and created picnic spot

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रामगंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के ऊपर तक पहुंच गया है। गांव व झोपड़ियों में बाढ़ का पानी भरे होने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, फर्रुखाबाद की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नाव पर चारपाई डालकर उसके ऊपर कालीन बिछाकर पिकनिक स्पॉट बना डाला।

फर्रुखाबाद में रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांव कोलासोता, अहलादपुर भटौली, खरगपुर व निबिया के लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं। अहलादपुर के अधिकांश ग्रामीणों के घर नदी की धार में बह चुके हैं। कटान होने से ग्रामीण झोपड़ियों व घरों से सामान निकालकर पड़ोसी गांव में ग्रामीणों के घरों में रख रहे हैं। गंगा का जलस्तर स्थिर रहने के बाद भी सुंदरपुर, भुड़रा, सैदापुर, नगला दुर्गु, पट्टी भरखा, जसूपुर, तीसराम की मड़ैया, बंगला, उदयपुर, आशा की मड़ैया, कंचनपुर, बमियारी, करनपुर घाट व कलिका नगला गांव में बाढ़ का पानी भरा है।