Rafale पर Anil Ambani के Legal Notice पर Congress ने उड़ाया जहाज | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Sunil Jakhar replied Anil Ambani's notice: Have received a legal 'Cease & Desist' notice on #RafaleDeal from @reliancegroup Mr. Anil Ambani, I reiterate, my aeroplane making skills are better than yours.Congress leader Sunil Jakhar shared a picture on twitter. Jakhar said the plan to make the plane better than you.

राफेल डील पर मचा राजनीतिक बवाल अब लगातार बढ़ता जा रहा है. अनिल अंबानी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के कई प्रवक्ताओं को लीगल नोटिस सौंप दिया है. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने अंबानी के इस नोटिस को 'हवा में उड़ा दिया है.अनिल अंबानी के लीगल नोटिस पर कांग्रेस ने दिया जवाब- कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा, जिसमें जाखड़ नोटिस को हवाई जहाज बना उड़ा रहे हैं, जाखड़ ने लिखा मेरे प्लेन बनाने की स्किल आपसे बेहतर, तो वहीं जयवीर शेरगिल ने लिखा कि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और पंजाबी हूं, इस प्रकार के लीगल नोटिस से नहीं डरता.

Recommended