Atal Bihari Vajpayee जब नाराज़ Manmohan Singh को मानाने पहुंचे थे | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Atal Bihari Vajpayee is counted among those leaders who remain in the Opposition or in government but also have a much better relationship with the leaders of the opposition. Manmohan Singh, who was finance minister in Narasimha Rao cabinet, had to face a lot of political attack from the Opposition leader Atal Bihari Vajpayee. #Atal Bihari Vajpayee #ManmohanSingh #PVNarsimhaRao

जब रूठे मनमोहन सिंह को अटल बिहारी मानाने पहुंचे थे | अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती उन चुनिंदा नेताओं में की जाती है जो चाहे विपक्ष में रहे या फिर सरकार में लेकिन विरोधी नेताओं से भी उनके काफी बेहतर संबंध रहे | नरसिम्हा राव कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे मनमोहन सिंह को तब विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से काफी सियासी प्रहार झेलने पड़ते थे | एक वक्त तो नौबत ऐसी आ गई कि मनमोहन सिंह ने नाराज़ होकर वित्त मंत्री पद से इस्तीफे तक का इरादा कर लिया था |

Recommended