मेरठ: कांवड़ यात्रा देखने के दौरान भिड़े दो पक्ष, दलित युवक की हुई मौत

  • 6 years ago
clash between two groups during kanwar yatra in meerut, one dead

मरेठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ यात्रा देखने के दौरान दलित और ठाकुरों में जमकर संघर्ष हुआ। घटना में एक दलित युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने उदयपुर चौराहे पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की संवेदनशीलता देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

घटना मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र के उदयपुर गांव की है, जहां पर कांवड़ देखने को लेकर दलित और ठाकुर समुदाय के दो युवकों में झगड़ा हो गया। देर रात दोनों पक्षों का फैसला भी करा दिया गया था। लेकिन गुरुवार की सुबह दलित युवक के परिजन अपने बेटे को लेकर ठाकुरों के घर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से पथराव भी हुआ, जिसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।