India Vs England 2nd Test: Shikhar Dhawan Owns Shameful record Outside Asia|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Shikhar Dhawan is one of the India's Finest Opener. Dhawan has scored many runs and centuries for India in Limited format cricket. But, He hasn't played any impressive innings outside Asia in test cricket. Dhawan has scored seven centuries in test format till date. But, he has scored one century Outside Asia.

#indiavsengland, #shikhardhawan, #lordstest

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में हारने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ओपनर शिखर धवन के फॉर्म की सब तरफ आलोचना हो रही है। प्रैक्टिस मैच में फ्लॉप रहे धवन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने पहली पारी में 26 तो दूसरी में सिर्फ 13 रन ही बना पाए। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि शिखर धवन लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होंगे। वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब विदेशों में शिखर धवन का बल्ला खामोश रहा है। साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भी धवन छह पारियों में सिर्फ 122 रन बना सके थे।

Recommended