India Vs England 2nd Test:Virat Kohli is the Leading Indian Run Scorer Outside Asia|वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Virat Kohli is at his best. Virat Kohli scored a brilliant century against England at Edgbaston. Also, he smashed fifty in second innings. India had to chase 194 runs in Second innings to register their first win in test series. But, other indian Batsman disappointed. This is not the first time outside Asia when kohli battled alone. Check out this video and know how much Indian batsman has scored runs Outside Asia.

#viratkohlitest, #indiavsenglandtest, #kohlicentury

बर्मिंघम टेस्ट मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज सवालों के घेरे में है। कप्तान विराट कोहली के बाद एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है। जिनसे अर्धशतक की भी उम्मीद किया जाए। इस समय विराट कोहली टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं। और लगातार हर मैच में रन बना रहे हैं। मलाल, इस बात की है कि कोई भी बल्लेबाज उनका दूसरे छोर से साथ नहीं दे पा रहे। यही वजह रही कि एजबेस्टन टेस्ट में 194 रन का आसान लक्ष्य भी टीम इंडिया हासिल नहीं कर पायी। वैसे यह पहला मौका नहीं जब विराट कोहली को टीम इंडिया के बाकी धुरंधर बल्लेबाजों ने इस तरह से बीच मैदान में अकेले छोड़ा हो। पिछले पांच साल में टीम इंडिया के एशिया के बाहर विदेशी दौरे पर नजर डाले तो सिर्फ कोहली ही सफल रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर 2013 से लेकर अब तक विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 21 टेस्ट मैच खेले हैं। और लगभग 55 की औसत से 2049 रन बनाए हैं।
Recommended