विधायक जोशी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया,पैर फिसलने से जोशी हुए घायल

  • 6 years ago
जिले में पिछले कई दिनो से लगातार हो रही बारिश के कारण बिंदाल नदी के किनारे आर्यनगर में राजीव नगर पुल के पास अत्यधिक नुक़सान हुआ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मसूरी विधायक गणेश जोशी और प्रशासनिक अधिकारियों ने दैवीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र का सोमवार को दौरा किया।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-bjp-state-president-and-others-visit-disaster-hit-areas-2109801.html