अमेरिकी राष्ट्रपति का उड़ता 'व्हाइट हाउस'; दुनिया का सबसे हाईटेक हवाई जहाज

  • 6 years ago
हवाई जहाज इन दिनों सुर्खियों में है. जानते हैं क्यों वो इसलिए क्योंकि ये कोई ऐसा वैसा प्लेन नहीं बल्कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का वो हवाई जहाज है जिससे वो दुनियाभर में सफर करते हैं. हाल में इस प्लेन के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. और उन तस्वीरों ने पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है क्योंकि ये प्लेन अंदर से किसी महल से कम नहीं है.