निदा खान के इस्लाम से बेदखली पर राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त

  • 6 years ago
nida khan wrote to national commission for women against fatwa in bareilly

बरेली। हलाला, तीन तलाक और बहुविवाह के खिलाफ आवाज उठाने वाली निदा खान ने अब इस्लाम से बेदखली के फतवे के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से गुहार लगाई है। राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने निदा ने अपना पक्ष रखकर आयोग से कार्रवाई करने की बात कहीं है, साथ ही मेरे सुरक्षा की जायें।

शौहर से चल रहा है विवाद
निदा ने बताया कि काफी समय से उनका अपने पति शीरान रजा से विवाद चल रहा है। निदा ने बताया कि उनके पति शीरान रज़ा खां और मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने साज़िश रच कर उनके खिलाफ शहर क़ाज़ी से फ़तवा जारी कराया है। जिससे समाज मे उनकी छवि खराब हो और उनके खिलाफ माहौल बन सके।