कानपुर में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही बरसात में शहर का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मंगलवार को इसी बरसात के कारण फीलखाना स्थित कमला टावर के पास तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें दो लोग फंस गए। पुलिस और इलाकाई लोगों की मदद से उन्हें मकान के पिछले हिस्से पर सीढ़ी लगाकर निकाला गया। इसी तरह शहर में कई पेड़ गिर गए। जिसके कारण यातायात भी बाधित रहा। वहीं हैलट अस्पताल में जल भराव के कारण मरीजों और तीमारदारों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-kanpur-three-storey-houses-collapsed-near-kamala-tower-people-survivors-2099542.html
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-kanpur-three-storey-houses-collapsed-near-kamala-tower-people-survivors-2099542.html
Category
🗞
News