homeguards eligation on station officer in hardoi
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में मझिला के थानाध्यक्ष पर होमगार्डों के साथ मारपीट करने और रुपए छीनने का आरोप लगे है। पीड़ित होमगार्डों का आरोप है कि राइफल नहीं लेकर जाने पर थानाध्यक्ष ने हम लोगों की पिटाई की, इतना ही नहीं हमरें रुपए भी छीन लिए। इस घटना के बाद होमगार्डों ने नारेबाजी करते हुए थाना मझिला में ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है। होमगार्ड एसपी से मिले और नाराजगी जाहिर करते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की।
जिले के थाना मझिला के थानेदार विनोद कुमार मिश्रा पर होमगार्डों के साथ मारपीट करने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच। होमगार्डों ने मामले की शिकायत एसपी से की है। होमगार्ड जलील खां ने बताया कि 25 जुलाई की रात को थानाध्यक्ष ने उनसे अन्य होमगार्डों की ड्यूटी के बारे में पूछा क्योंकि दो होमगार्ड सुनील कुमार और रामचंद्र की ड्यूटी सिपाहियों के साथ हमराही के रूप में बैंक पर लगी थी। लेकिन आरक्षी सिपाहियों के द्वारा बैंक ड्यूटी पर ना जाने से होमगार्डों ने अकेले राइफल लेकर जाने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर थानाध्यक्ष ने तीनों की पिटाई कर दी।
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में मझिला के थानाध्यक्ष पर होमगार्डों के साथ मारपीट करने और रुपए छीनने का आरोप लगे है। पीड़ित होमगार्डों का आरोप है कि राइफल नहीं लेकर जाने पर थानाध्यक्ष ने हम लोगों की पिटाई की, इतना ही नहीं हमरें रुपए भी छीन लिए। इस घटना के बाद होमगार्डों ने नारेबाजी करते हुए थाना मझिला में ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है। होमगार्ड एसपी से मिले और नाराजगी जाहिर करते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की।
जिले के थाना मझिला के थानेदार विनोद कुमार मिश्रा पर होमगार्डों के साथ मारपीट करने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच। होमगार्डों ने मामले की शिकायत एसपी से की है। होमगार्ड जलील खां ने बताया कि 25 जुलाई की रात को थानाध्यक्ष ने उनसे अन्य होमगार्डों की ड्यूटी के बारे में पूछा क्योंकि दो होमगार्ड सुनील कुमार और रामचंद्र की ड्यूटी सिपाहियों के साथ हमराही के रूप में बैंक पर लगी थी। लेकिन आरक्षी सिपाहियों के द्वारा बैंक ड्यूटी पर ना जाने से होमगार्डों ने अकेले राइफल लेकर जाने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर थानाध्यक्ष ने तीनों की पिटाई कर दी।
Category
🗞
News