• 6 years ago
in sultanpur road accident 4 died and 3 injured

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले के हलियापुर थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में बोलेरो पर सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए नज़दीक के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अमेठी ज़िले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव निवासी राजकरण पांडे पुत्री की बरीक्षा का कार्यक्रम आयोजित था। राजकरण पांडे सगे-संबंधियों संग एक बोलेरो गाड़ी से हलियापुर थाना क्षेत्र के मेघमऊ गांव बरीक्षा लेकर निकले थे। बोलेरो पर कुल 11 लोगसवार थे। इस बीच बोलेरो गाड़ी जैसे ही हलियापुर थाना क्षेत्र के बाज़ार पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई।

जिसमें जगदीशपुर टेलीफोन विभाग में सेवारत राजकरण पांडे एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर सरैया निवासी सजन पासी के साथ दो और लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। घायलों में बोलेरो चालक रामकुमार, रामेश्वर पांडे, लालता प्रसाद पांडे, और हनुमान प्रसाद पांडे को गम्भीर चोटें आई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया है।

Category

🗞
News

Recommended