बुराड़ी कांड में मिली डायरी, क्या 11 शवों से निकली आत्मा दोबारा से दिल्ली के बुराड़ी में आएगी?

  • 6 years ago
प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना जरूरी है । और आज प्रश्नकाल में इंडिया न्यूज़ आपके सामने बुराड़ी कांड में पहली बार पूरी की पूरी डायरी रखने जा रहा है । वो डायरी जिसका किसी खास पन्ने का कोई खास पैरा हर दिन मीडिया में नई-नई सुर्खियां बनता है । ललित की वो मौत की डायरी जिस पर बकायदा रिसर्च होनी चाहिए । रिसर्च इसलिए होनी चाहिए कि आगे से कोई मिस्टर ललित किसी और की जान ले ले । इसलिए उस ललित की मौत वाली डायरी को हम आपके सामने रखने वाले हैं । हम पेज वाइज विश्वेषण करेंगे ताकि आपको इस सवाल का का जवाब मिले कि क्या सचमुच कोई आत्मा ललित के शरीर में प्रवेश कर जाती थी...और उससे वही बुलवाती और लिखवाती जो वो यानी आत्मा चाहती । या बात कुछ और थी । आत्मा से मिलन वाली उस आखिरी रात को लेकर डायरी में क्या लिखा है । क्या सचमुच इस बात का जिक्र है कि 11 शवों से निकली आत्मा दोबारा से दिल्ली के बुराड़ी में आएगी । उस घर तक आएगी जहां से वो ब्रह्मांड में विलिन हुई । आपको एक-एक बात का जवाब मिलेगा । पहले 11 दिन बाद आत्मा की वापसी का सच ।