Virender Sehwag Makes Big Prediction Over Future Indian captain | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Virender Sehwag is the legend, Not only he has countless record in Cricket. But also, On Social media. Sehwag is known for Trolling others and making Fun. Recently, Sehwag has predicted about Future Indian captain in a unique way. Sehwag tweeted that Dhoni celebrates his birthday on 7th of July. Whereas Dada aka Sourav Ganguly on 8th July. Little Master Sunil gavaskar's Birthday comes on 10th. These Three players are legend and has captained Indian Team. May be on 9th of July, Future Indian Captain will born.

पिछले दो दिनों से भारतीय क्रिकेट फैंस एक अलग ही फेस्टिवल मना रहे थे. ये फेस्टिवल भारत के दो महान कप्तान के जन्मदिन का था. जी हां, हम बात कर रहे हैं, भारत को तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी की, जो हर साल अपना जन्मदिन 7 जुलाई को मनाते हैं. इसके अगले ही दिन भारत के उस कप्तान का जन्मदिन आता है. जिन्होंने टीम इंडिया को एक सिरे से तैयार कर विदेशों में जीतना सिखाया. 8 जुलाई को दादा यानी सौरव गांगुली अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. लगातार दो दिन, दो महान कप्तान का बर्थडे, भारतीय फैंस के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. इसके बाद 10 जुलाई को भारत के एक और महान कप्तान का जन्मदिन आता है. लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर 10 जुलाई 1949 को मुंबई में पैदा हुए थे. ये एकमात्र संयोग है, लेकिन काफी दिलचस्प भी है. हालांकि, 7 से 10 के बीच में सिर्फ 9 जुलाई ही एक मात्र दिन है. जो खाली रहता है.