बीजेपी के आईटी सेल को मजबूत करेंगे 'चाणक्य', देंगे महत्वपूर्ण टिप्स

  • 6 years ago
Amit Shah is doing IT cell and strengthens

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। अमित शाह मिर्जापुर में एक इनडोर बैठक करेंगे। उसके बाद वाराणसी में आईटी सेल के वालेंटियर्स को महत्वपूर्ण टिप्स देंगे। बैठक में करीब 4 हजार आईटी सेल के वालेंटियर्स शामिल होंगे। यह बैठक 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते होगी।

इसमें फेसबुक, ट्विटर से लेकर वाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए सरकार के कामों को विस्तारित करने प्रचारित करने पर काम होगा। इसके लिए बीजेपी के स्थानीय कार्यालय में युवाओं की टीम तैयारियों में जुटी हुई है। लोगों को अपने अभियान से जोड़ने और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन करने का काम शुरु हो गया है।