• 7 years ago
shamli 8th class paas hospital owner seen to perform operation

स्वास्थ्य विभाग भाजपा नेता के सरंक्षण प्राप्त प्राइवेट अस्पताल संचालकों के सामने एक बार फिर से बौना साबित हुआ। एक बार फिर से शहर का आर्यन हॉस्पिटल सुर्खियों में है। इस बार हॉस्पिटल में अयोग्य लोगों द्वारा ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। अयोग्य व्यक्ति द्वारा ऑपरेशन किए जाने का वीडियो एक अस्पताल कर्मी ने ही स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया। वीडियो के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आर्यन हॉस्पिटल जांच करने और ऑपरेशन थियेटर को सील करने पहुंची, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और भाजपा नेता ने ए.सी.एम.ओ को हड़काते हुए बगैर जांच के सील लगाने का विरोध कर दिया। जिसके चलते स्वास्थ्य टीम को बैरंग लौटना पड़ा। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल प्रबंधक को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

Category

🗞
News

Recommended