यूपी के इस परिवार से बात करने पर लगता है जुर्माना, दुकानदार नहीं देते सामान

  • 6 years ago
this family boycotted by the jury in amethi

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गांव शिवरतगंज के एक परिवार पर पंचायत ने हुक्का-पानी बंद करने का फैसला सुनाया है। पंचायत का फरमान है कि जिस किसी ने भी इस परिवार से ताल्लुक रखा उसे 15 हज़ार रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। और तो और दुकानदार इस परिवार को सामान भी नहीं देते। इस फरमान के बाद पीड़ित परिवार ने एएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।


मामला उत्तर प्रदेश के शिवरतगंज थाना क्षेत्र का है, यहां बीते दिनों सुबह एक युवती शौच के लिए घर से निकली तो एक मनचले आशिक ने उसके साथ छेड़-छाड़ किया। मामला पुलिस के पास जाता उससे पहले आरोपी को बचाने के लिए पंचायत बैठने लगी। अंत में जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया था। जो अब जमानत पर बाहर आ चुका है।

Recommended