शैलजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मेजर निखिल हांडा के मोबाइल से मिला सबूत मिटाने के तरीके

  • 6 years ago
शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है. कत्ल के बाद आरोपी मेजर निखिल हांडा गूगल पर सबूत मिटाने के तरीके तलाश रहा था. निखिल हांडा के फोन की पड़ताल से ये जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस इस सबूत को भी अपनी चार्जशीट का हिस्सा बनाएगी.

Recommended