भारत में ट्रेन हर दूसरे दिन लेटलतीफी की पीछे क्या कारण है?

  • 6 years ago
प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल...हर उस इंसान के मन में है जो ट्रेन में यात्रा करता है । मतलब जो रेल यात्री है । दिल्ली से पटना जाना हो, दिल्ली से लखनऊ जाना हो, इलाहाबाद से दिल्ली आना हो । भोपाल से पटना जाना हो । कहीं भी...किसी भी तरफ...आना-जाना हो । ट्रेनें लेट है । बिना कोहरे और मौसम खराब के लेट है । एक दो घंटे नहीं...5 घंटे , 6 घंटे, 10 घंटे, 12 घंटे लेट है । एक तरफ बुलेट दौड़ाने की तैयारी है दूसरी तरफ ट्रेन की हालत बैलगाड़ी वाली है । समझ में नहीं आता कि हो क्या रहा है? जिसे जवाब देना है....उसके पास खुद के सवाल हैं । जिन यात्रियों के पास सवाल पूछने का वाजिब हक़ है उन्हें समझ में नहीं आ रहा वो किसके पास जाएं । कुल मिलाकर हालात हर दिन बद्दतर होते जा रहे हैं । हद ये है कि पहले ट्रेन ही देरी से चलती थी अब पटरी पर दौड़ती ट्रेनों में एसी खराब हो जाना आम बात है । ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर गंदगी का बना रहना...इन सबसे हालात और खराब हो रहे हैं । दूसरी तरफ किराया कई तरह से बढ़ रहा है । कभी डायनमिक फेयर के नाम पर, कभी प्रीमियम ट्रेन के नाम पर । कभी तत्काल बुकिंग के नाम पर । पटरी पर बैलगाड़ी की पूरी रिपोर्ट देखिए।



For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia