मेजर के हाथों एक मेजर की बीवी का कत्ल, देश की सेवा में जुटा एक मेजर हत्यारा कैसे बन गया?

  • 6 years ago
एक मेजर के हाथों एक मेजर की बीवी का कत्ल. सबसे बड़ा सवाल कि आखिर देश की सेवा में जुटा एक मेजर हत्यारा कैसे बन गया. जिस तरह से मेजर निखिल हांडा ने शैलजा का कत्ल किया उससे ये बात तो साफ थी कि कत्ल की वजह भी बड़ी होगी. इन्वेस्टिगेशन के बाद खुलासा हुआ तो सामने आया नाजयाज रिश्तों का वो सिलसिला जो दीमापुर से शुरु हुआ औऱ दिल्ली आकर खत्म हो गया.

Recommended