दिनदहाड़े दो हत्याओं से दहला लखनऊ, दोनों को दी गई दर्दनाक मौत

  • 6 years ago
a girl and a boy killed in lucknow

राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बादमशों ने हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। ताजा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है जहां बादमाशों ने बीच रोड पर एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर लखनऊ के थाना मड़ियांव इलाके मे घैला पुल के पास करीब 18 से 20 वर्षीय युवती की लाश सड़क किनारे खून से लथपथ मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।