सपा नेता ने फेसबुक पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध करने पर भाजपा नेता को पीटा

  • 6 years ago
kanpur due to the objectional facebook post sp leader beat the bjp local leader

फेसबुक पर समाजवादी पार्टी के एक क्षेत्रीय नेता द्वारा पोस्ट की गई अभद्र टिप्पणियों के बाद घमासान मच गया है। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक लोकल नेता को घेर कर पीटा और हाथ भी तोड़ दिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। भाजपा द्वारा पूछे गए एक सवाल पर अखिलेश यादव अपना बंगला खाली करते समय जो टोटियां ले गये थे, वो उन्होंने कहां फिट की हैं। इसका जवाब एक लोकल सपा नेता धमेन्द्र सिंह यादव ने बहुत ही अभद्र ढंग से फेसबुक पर पोस्ट के जरिये दिया। उसकी पोस्ट को उनके समर्थकों ने लाईक करना शुरू किया तो उसका हौसला इस कदर बढ़ गया कि उसने योग दिवस पर और भी द्विअर्थी संवाद पोस्ट कर दिए।

Recommended