India vs Afghanistan 2018: India's Predicted Playing XI in Bengaluru Test | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India is going to play a Historic test match against Afghanistan On thursday. Afghanistan will play their debut test match. Also, Afghanistan will hope to register a debut win in inaugural test match after Australia since 1877. However, Ajinkya Rahane is the captain in absence of Virat Kohli. Rahane's Responsibility is to continue India's Dominance in test matches. Here is the Predicted XI of Indian Cricket Team.

14 जून से बेंगलुरु में अफगानिस्तान और भारत के बीच पहला और एकमात्र टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. ये मैच अफगानिस्तान के लिए बेहद ख़ास है. दरअसल, लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने के बाद अफगान टीम पहली बार टेस्ट मैच खेलने जा रही है. ऐसे में मेहमान हर हाल में भारत को हराकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज करना चाहेंगे. वहीं, मेजबान भारत के लिए भी ये मैच काफी अहम है. पहली बात, अगर टीम इंडिया ये मैच हारती है तो साख चली जाएगी. क्योंकि अफगान टीम बेहद कमजोर है. दूसरी बात ये कि इस मैच से ये भी पता पता चल जाएगा कि भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए कितने तैयार हैं. विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी का भार अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं. मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी आई. जब पता चला कि सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी यो-यो टेस्ट में फेल हो गये हैं. खैर, आपको हम बताते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ अजिंक्य रहाणे किन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं.

Recommended