Hardik Pandya को मिला नया प्यार, Esha Gupta को कर रहे हैं Date। वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Hardik Pandya has been in the news for the longest time. According to reports now, the cricketer grew closer to actress Esha Gupta during this time and what started as a mere chat and now ended up with the duo dating each other. A source close to Esha informed They met at a party and hit it off immediately. The duo started chatting up, exchanged numbers and before we knew, they were an item.

हार्दिक पांडया बॉलिवुड ऐक्ट्रेस एली अवरामको डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कई जगह डेटिंग, डिनर और पब्लिक इवेंट्स में साथ देखे गए। अब खबर है कि दो वीक पहले दोनों अलग भी हो चुके हैं। जहां हर कोई इस कथित ब्रेकअप के बारे में जानना चाह रहा, वहीं क्रिकेटर के साथ एक नई बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की डेटिंग की खबर सामने आ रही है। खबर है कि हार्दिक को अब एक नई गर्लफ्रेंड मिल गई है और वह हैं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ईशा गुप्ता। कहा जा रहा है कि दोनों किसी पार्टी में एक-दूसरे से मिले और वहीं से दोनों के रिश्ते की अफवाह को हवा मिल रही है। खबर है कि दोनों इस मुलाकात के बाद तुरंत एक-दूसरे के काफी अच्छे फ्रेंड बन गए।

Recommended