मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने दूध से भगवान का अभिषेक कर आंदोलन की शुरुआत की

  • 6 years ago
टुनाइट ऐट नाइन में आपका स्वागत है..। 2019 का चुनाव एक दिन और करीब आ गया है..। हर बीतते दिन के साथ राजनीतिक हलचल तेज़ होती जा रही है..। आज सत्ता और सियासत के खेल में क्या-क्या हुआ, वो सब आपको दिखाएंगे..। शुरुआत करते हैं 2019 के सबसे बड़े मुद्दे की, जिसका नाम है किसान. देश का अन्नदाता फिर गुस्से में है...अपने हक के लिए एक बार फिर उसने आवाज बुलंद की है, जिसका खामियाजा आप को भी भुगतना पड़ सकता है. ऐलान के मुताबिक मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने दूध से भगवान का अभिषेक कर आंदोलन की शुरुआत की...इसके साथ ही देश के करीब 7 राज्यों में किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए हैं...1 से 10 जून तक 130 किसान संगठन शहरों में फल-सब्जियां, दूध और रोजमर्रा की जरूरी चीजों की सप्लाई नहीं करेंगे...आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसान नेशनल हाईवे के किनारे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं..

Recommended