Lalit Modi, BCCI and Srinivasan fined by ED for financial irregularities in IPL | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The Enforcement Directorate has leveled serious fines on BCCI, Lalit Modi and Srinivasan for financial irregularities in IPL. A special director of the central probe agency levied a penalty of Rs 82.66 crore on the Board of Control for Cricket in India (BCCI), Rs 11.53 crore on its former chairman Srinivasan, Rs 10.65 crore on ex-IPL commissioner Modi, Rs 9.72 crore on former BCCI treasurer M P Pandove and Rs 7 crore on the State Bank of Travancore.

आईपीएल के मुकाबले भले ही समाप्त हो गए हैं लेकिन उसकी चर्चाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में आईपीएल के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने बीसीसीआई, आईपीएल के फाउंडर और सवालों के घेरे में रहे पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और पूर्व बीसीसीआई अध्य़क्ष एन श्रीनिवासन पर विदेशी विनिमय प्रंबंधन अधिनियम ( फेमा ) के तहत अरबों रुपये के लेन देन मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Recommended