PKL Auction 2018 : Anup Kumar Sold to Jaipur Pink Panthers at just 30 lakhs | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Anup Kumar, the legend of indian kabaddi team. One of the most decorated player of our country was bought by Jaipur Pink Panthers. Anup Kumar got just 30 lakhs and his base price was 20 lakhs. It was matter of surprising as the most experienced player got very less amount at auction of Pro kabaddi league.

बीती रात मुंबई में प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. नीलामी दो चरणों में बांटा गया था. पहले चरण में फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई. जबकि दूसरे चरण में भारत के 'ए ग्रेड' कबड्डी प्लेयर बिके. नीलामी के पहले दिन कई खिलाड़ी मालामाल हुए. तो कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. प्रो कबड्डी लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक अनूप कुमार पर सबकी निगाहें टिकी थी. अनूप को अभिषेक बच्चन की मालिकाना हक वाली जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने 30 लाख में खरीदा. जबकि अनुप कुमार का बेस प्राइस 20 लाख रखा गया था. जिस खिलाड़ी ने भारतीय कबड्डी टीम को इतना कुछ दिया, उन्हें इतनी कम रकम मिलना, कहीं न कहीं फैंस को इससे जरुर निराशा हुई होगी.

Recommended