बिना कोचिंग के शामली की बेटी नंदिनी ने कर दिया सीबीएसई टॉप

  • 6 years ago
shamli student cbse topper nandini got 499 marks out of 500
बेटियां किसी ने काम नहीं, इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिखाया है शामली की कक्षा 10 की छात्रा नंदनी गर्ग ने जिसने सीबीएसई टॉप किया है। नंदनी ने सीबीएसई में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर सीबीएसई में टॉप करने वाली नंदिनी से वन इंडिया ने खास बातचीत की। नंदनी शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। नंदनी के सीबीएसई टॉप करने से उनके परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है। आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार को सीबीएसई के 10वी के नतीजे घोषित हुए हैं जिसमे शामली की बेटी नंदनी ने सीबीएसई टॉप किया है। नंदनी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किये हैं। नंदनी ने अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे शामली का नाम तोषण किया है। नंदनी शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी मार्शगंज में रहती हैं। नंदनी के परिवार में उसके माता पिता, दो भाई और दादा- दादी रहते हैं। नंदनी का एक बड़ा भाई है और एक छोटा। नंदनी का परिवार पढ़ा लिखा परिवार है।

shamli student cbse topper nandini got 499 marks out of 500

Category

🗞
News

Recommended