कैराना उपचुनाव के दौरान कई जगह झड़प, भीड़ ने पुलिस पार्टी पर भी किया पथराव

  • 6 years ago
kairana bypoll election 2018 beaten the officer police force deployed

कैराना। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट के लिए 28 मई को उपचुनाव सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। जगह-जगह से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचनाएं मिलती रही। वहीं, कैराना के गांव भूरा में फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंची पुलिस और सहायक पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर दी गई। लोगों द्वारा पुलिस जीप और पोलिंग पार्टी की बस में तोड़फोड़ करने की सूचनाएं भी मिली हैं।

कैरान लोकसभा सीट के गांव भूरा में बने बूथ नंबर 173 में फर्जी मतदान की बात सामने आई है। फर्जी मतदान रोकने के लिए गए सहायक पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर दी गई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। बता दें कि भीड़ ने पुलिस पार्टी पर भी पथराव शुरू कर दिया। लोगों ने पुलिस की जीप और पोलिंग पार्टी की बस में भी तोड़फोड़ की है।