Mann Ki Baat : एवरेस्ट फतह करने वाली शिवांगी और 6 महिला कमांडो को PM मोदी ने दी बधाई

  • 6 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 44वीं बार देशवासियों से 'मन की बात' की। 'मन की बात' की शुरुआत करते हुए मोदी ने भारतीय नौ-सेना की 6 महिला कमांडरों द्वारा 250 से भी ज़्यादा दिन समुद्र के माध्यम से INSV तारिणी में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत वापस आने पर उन्हें नौ सेना और भारत का मान-सम्मान बढ़ाने के लिये बधाई दी।
https://www.livehindustan.com/national/story-prime-minister-narendra-modi-adress-44th-mann-ki-baat-1980857.html

Recommended