उन्नावःनकाबपोश डकैतों ने चार घरों में बोला हमला, लाखों की लूटपाट

  • 6 years ago
उन्नाव के शिवनगर मोहल्ले के चार घरों में सोमवार की देर रात नकाबपोश डकैतों ने एक के बाद एक हमला कर दिया। तमंचे के बल पर चार गृहस्वामियों को आतंकित करके लाखों रुपए की नगदी और सामान लूटकर ले गए। विरोध करने पर कई लोगों को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस डकैती की घटना से इंकार कर रही है। अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-unmasked-dacoits-attack-four-homes-looted-millions-1971610.html