• 7 years ago
Delhi Daredevils post 162/5 vs Chenai Super Kings. Delhi Daredevils scored 162 for 5 wickets in 20 overs. Vijay Shankar and Harshal Patel batted brilliantly and the team's batting line-up was great. Both batsmen scored not out 36-36. Chennai Super Kings need 163 to win.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सामने 163 रन का लक्ष्‍य | चेन्नई के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। दिल्ली के बड़े स्टार एक बार फिर कमाल नहीं दिखा सके अंत में विजय शंकर और हर्षल पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम की। दोनों ही बल्लेबाज 36-36 रन बनाकर नाबाद रहे।

Category

🥇
Sports

Recommended